पीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, कुछ देर में पेश होगा बजट

0

(AU)

आज वित्त मंत्री पीयूष गोयल मौजूदा सरकार का आखिरी और अंतरिम बजट सुबह 11 बजे से पेश करेंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा से महज एक महीने पहले पेश होने वाले इस अंतरिम बजट के लोक लुभावन होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसमें नौकरीपेशा और किसानों से लेकर व्यापारी वर्ग तक के लिए घोषणाएं होने की उम्मीदे हैं।

सबसे ज्यादा उम्मीद आयकर छूट की सीमा बढ़ाने को लेकर है। अभी साल में ढाई लाख रुपये तक की आमदनी पर ही आयकर में छूट मिलती है। सरकार ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को दिए आरक्षण में आठ लाख रुपये कमाने वालों को गरीब माना है। ऐसे में लोग चाहते हैं कि आयकर छूट की सीमा आठ लाख रुपये तो कर ही दी जाए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com