पीएनबी को “मिशन गांधीगिरी” से 1800 करोड़ रुपए के रिकवरी की उम्मीद

0

(DJ)

सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को उसके नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स रिकवरी मैकेनिज्म ‘मिशन गांधीगिरी’ की मदद से लगभग 1800 करोड़ रुपए की रिकवरी की उम्मीद है। बैंक का मिशन गांधीगिरी जल्द ही एक वर्ष पूरा करने जा रहा है।

बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मिशन को मई 2017 में लॉन्च किया गया था और 150 करोड़ रुपए की औसत वसूली के साथ यह लगातार सकारात्मक नतीजे दे रहा है। बैंक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “यह मिशन सामाजिक दबाव बढ़ाने के लिए नेम एंड शेम की आवश्यकता से पैदा हुआ था, ताकि उनसे वापस पैसा पाया जा सके। मिशन गांधीगीरी के पास बैंक के सभी सर्किल्स में एक समर्पित रिकवरी टीम होती है।”

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com