पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37146 नए मामले और अब तक 28084 मरीजों की मौत

0

(Hindustan)

देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड  37,148 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 11,55,191 हो गई। इसमें  4,02,529 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 587 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर  28084 हो गई है। अब तक 7,24,578 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है।

गौरतलब है कि बिहार में गुरुवार से दोबारा लॉकडाउन है। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। भीड़भाड़ वाले तमाम आयोजनों पर पूरे महीने रोक रहेगी। बाजार से लेकर पार्क तक नहीं खुलेंगे। बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। सिर्फ जरूरी काम से ही लोग आ जा सकते हैं। लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com