पानीपत रिफाइनरी में विस्फोट, दो की मौत चार घायल

0

(Uttam Hindu)

पानीपत रिफाइनरी के नाफ्था क्रेकर प्लांट में विस्फोट के कारण दो श्रमिकों के मारे जाने की खबर है। हालांकि प्लांट के सूत्रों ने अभी तक एक ही श्रमिक के मारे जाने की पुष्टि है है जबकि दूसरे को लापता बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में चार श्रमिकों के घायल होने की बात भी बताई जा रही है।

पानीपत के रिफाइनरी में सोमवार की दोपहर अचानक विस्फोट हो गया और इससे प्लांट में आग लग गई। इसमें दो श्रमिकों के मौत होने की आशंका है लेकिन अभी तक एक के मौत की पुष्टि हो पायी है। चार घायल बताए जा रहे हैं। लगभग ढाई बजे आग पर काबू पा लिए जाने का दावा किया गया है।

सूत्रों के अनुसार पानीपत के मतलौड़ा थाना क्षेत्र में स्थित पानीपत रिफाइनरी के नाफ्था क्रेकर प्लांट में सोमवार की दोपहर एक बजे के आसपास अचानक विस्फोट हो गया। इससे आग लग गई और रिफाइनरी में अफरा-तफरी मच गयी। आग लगने के कारण प्लांट के उस पोस्ट पर काम कर रहे दो श्रमिक झुलस गए।

प्लांट के सूत्रों ने बताया है कि एक श्रमिक की लाश को बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे के बारे में जानकारी नहीं है। सूत्रों का कहना है कि इस दुर्घटना के बाद दो श्रमिक लापता थे जिसमें से एक की लाश बरामद कर ली गयी है। विस्फोट के कारणों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com