(AU)
पाकिस्तान ने मंगलवार को आर्थिक सहयोग संगठन (ईसीओ) के सदस्य देशों को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) से फायदा उठाने का प्रस्ताव दिया है। 46 अरब डॉलर का यह गलियारा चीन को सामरिक महत्व के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ेगा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि ईसीओ सदस्य देशों के रेल, सड़क, समुद्र और वायु मार्ग से जुडऩे से क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। लिहाजा ईसीओ क्षेत्र को सीपीईसी और ग्वादर बंदरगाह का फायदा मिल सकता हैं। इससे परिवहन के समय और खर्च में काफी कमी आएगी।