(AU)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को यहां पहुंच गए। वहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी बुधवार को पहुंचेंगे।
लाहौर पहुंचे सिद्धू ने कहा कि जब भी करतारपुर कॉरिडोर का इतिहास लिखा जाएगा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को याद किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सराहा जाएगा। यह जिंदगियों को जोड़ने वाला फैसला है। यह दोनों पंजाब प्रांत के लोगों के सोचने का अंदाज बदल देगा और दोनों देशों के रिश्तों में भी बदलाव ला सकता है। सिद्धू मंगलवार दोपहर दो बजे अटारी सड़क सीमा के रास्ते पाक के लिए रवाना हुए थे। पाकिस्तान पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर सहित कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। लाहौर पहुंचते ही सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में इमरान खान की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए।
उन्होंने कहा कि दुनिया में इमरान जैसा कोई यार नहीं जिसने इतना बड़ा तोहफा दिया हो। पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब बाजवा मुझसे मिले थे तो उन्होंने यह कहा था कि वजीर-ए-आजम इमरान ने उन्हें यह संदेश देने को कहा है कि वे करतारपुर कॉरिडोर खोल देंगे। 71 साल के इतिहास में किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया।