पाकिस्तान के कटासराज मंदिर से भगवान राम की मूर्ति गायब, SC ने जताई चिंता

0

(AU)

पाकिस्तान के ऐतिहासिक कटासराज मंदिर में भगवान राम और हनुमान की मूर्तियां न होने पर वहां के सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर चिंता जताई है। इतना ही नहीं मंदिर परिसर में तालाब के सूखने पर भी कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। अदालत इस मामले में अदालत पंजाब प्रांत के गृह सचिव और विदेश सचिव को तलब कर सकती है।
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस साकिब निसार ने मंदिर के तालाब के सूखने पर स्वत: संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से पूछा है, ‘क्या मूर्तियां भी संभाल कर रखी हैं या उन्हें भी कहीं और विस्थापित कर दिया।’ कोर्ट ने कहा कि ठोस कार्रवाई होने तक इस मामले को नहीं छोड़ेंगे। सुनवाई के दौरान इवैकुई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के वकील ने मौजूदा हालात के लिए बोर्ड के पूर्व चेयरमैन आसिफ हाशमी को जिम्मेदार बताया।

वकील ने कोर्ट को बताया कि हाशमी ने भ्रष्टाचार के जरिये लाखों रुपये बनाए और देश छोड़ कर भाग गया। इस पर जज ने कहा कि हाशमी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। पाकिस्तान के अखबारों ने तालाब के सूखने का कारण उसके पास स्थित सीमेंट कारखानों द्वारा भारी मात्रा में भूजल दोहन करना बताया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com