(AU)
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत गंगा बेसिन में आने वाले पांच प्रमुख राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा है कि वह औद्योगिक कचरा बहाने वाली सभी इंडस्ट्री को यह सुनिश्चित कराएं कि सीवेज शोधन प्लांट (एसटीपी) से शोधित पानी का दोबारा इस्तेमाल करें। गंगा में प्रदूषण रोकने के लिए पीसीबी को आदेश दिया गया है कि वे ऐसे उद्योगों को जारी किए गए संचालन की अनुमति (कंसेंट टू ऑपरेट) में बदलाव करें।
सीपीसीबी ने गंगा से जुड़े राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के पीसीबी को यह निर्देश दिया है। इनमें कई गंभीर प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयां गंगा के इर्द-गिर्द मौजूद हैं। सीपीसीबी ने 17 औद्योगिक क्षेत्रों को गंभीर प्रदूषण फैलाने वाली श्रेणी में रखा है। सीपीसीबी ने गंगा किनारे मौजूद ऐसी इकाइयों की पहचान भी 31 मार्च तक करने को कहा है, जिनका कचरा एसटीपी तक पहुंचता है।