पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, दीपावली पर कैश के लिए एटीएम ही रहेगा इकलौता सहारा

0

(AU)

दीपावली पर्व समूह के समय लोगों को कैश क्राइसिस का सामना करना पड़ सकता है। इस बार पांच दिन तक लगातार बंद रहेंगे। त्योहारी खरीदफरोख्त के चलते एटीएम भी दगा दे सकते हैं। ऐसे में पहले से तैयार रहना होगा। दीपावली, परेवा और भाई दूज बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद आगे के दो दिन शनिवार और रविवार छुट्टी होगी ही। अब ऐसे में नकदी की कमी कभी भी खल सकती है। हालांकि बैंकों का दावा तो कैश क्राइसिस नहीं होने का ही है। यही नहीं छठ पर्व, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और ईद-ए-ए-मिलाद जैसे त्योहारों की छुट्टी भला कौन रोक पाएगा। ऐसे में नवंबर के आखिरी में 23 नवंबर 2018 को ईद-ए-मिलाद का पर्व मनाया जा सकता है जबकि अगले दिन यानी शनिवार 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर भी कई राज्यों में अवकाश रहेगा। 25 नवंबर को रविवार को बैंक में अवकाश रहेगा। बिहार में 12 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे और फिर 13 और 14 नवंबर को छठ के कारण बैंक बंद रहेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com