पांचवें चरण में लखनऊ समेत 14 सीटों के लिए नामांकन आज से

0

(AU)

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी होगी। इसके तहत प्रदेश की 14 सीटें मोहनलालगंज, लखनऊ, धौरहरा, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, अयोध्या (फैजाबाद), बहराइच, कैसरगंज और गोंडा के लिए नामांकन भरने का काम भी शुरू हो जाएगा। नामांकन 18 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी और 21 अप्रैल दोपहर तीन बजे नाम वापस लिए जा सकेंगे।

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छह मई को इन 14 सीटों के लिए कुल 2 करोड़ 47 लाख मतदाता वोट डालेंगे। नमें 1 करोड़ 32 लाख पुरुष, 1 करोड़ 14 लाख महिलाएं और 1321 ट्रांसजेंडर हैं। इनमें 8 से 19 वर्ष की आयु के 3,39,064 मतदाता हैं। जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के 4,84,757 मतदाता है। मतदान के लिए 16126 केंद्र बनाए गए हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com