(AU)
केदारनाथ में पिछले 10 घंटे से लगातार बर्फ होने से 4.5 फीट से अधिक नई बर्फ जम गई है। यहां चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है। प्रात: 10 बजे से तापमान मानइस में होने से ठंड बढ़ गई है। अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी तेज हिमपात हुआ है। जबकि निचले बस्ती क्षेत्रों में तड़के से रुक-रुकरुक कर कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश हो रही है।
दोपहर 1.30 बजे धाम में पारा माइनस 3 डिग्री पहुंच गया। धाम में मौजूद निम के कैप्टन सोबन सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को भी दोपहर 1 बजे से रात्रि 8 बजे तक बर्फबारी हुई थी। बताया कि रामबाड़ा से रुद्रा प्वाइंट तक दो से ढाई फिट बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी से पुनर्निर्माण के सभी कार्य व्यापक रूप से प्रभावित हो गए हैं।
इधर, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम सहित चोपता, दुगलबिट्टा, बनियाकुंड, द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम, गौंडार गांव व रांसी गांव के ऊपरी वन व बुग्याल क्षेत्र सहित जखोली के बधाणीताल व अगस्त्यमुनि ब्लाक के धनपुर, रानीगढ़ व बच्छणस्यूं पट्टी के ऊपरी पहाडिय़ों व जंगलों में भारी हिमपात हुआ है।