पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करें: योगी

0

(Hindustan)

कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर हमले को सत्ता प्रेरित अराजकता एवं गुंडागर्दी बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की राष्ट्रपति से मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। निर्वाचन आयोग की भूमिका को पश्चिम बंगाल में शर्मनाक बताते हुए आयोग को भी कटघरे में खड़ा किया। योगी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत पश्चिम बंगाल के लाखों कार्यकर्ताओं को अभिनंदन किया जो लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपनी जान पर खेल कर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल वे ममता सरकार की अनुमति के बिना भी पश्चिम बंगाल में अपनी सभा करने जाएंगे।

गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार की शाम पत्रकारों से मुखातिब योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वेस्ट बंगाल कोलकाता के मंगलवार के रोड शो में पहले से ली गई अनुमति के अनुसार गए थे। जिस तरीके से देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो के कार्यक्रम पर बर्बरता पूर्ण हमला पश्चिम बंगाल में हुआ, निंदा करते हैं। पश्चिम बंगाल के अंदर की अराजकता यह प्रदर्शित करता है। चुनाव आयोग को यह सब बातें देखनी चाहिए। इस बर्बरता पूर्ण हमले के बारे में पहले से भी जो चीजे वहां चल रही, चुनाव आयोग के अवश्य संज्ञान में रहा होगा। हमारी मांग है कि बंगाल के अंदर कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। इस सत्ता प्रायोजित गुंडागर्दी एवं अराजकता के दौर में राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल की अराजकता को संज्ञान लेते हुए तत्काल पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खात करने की मांग करते हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com