(DJ)
पड़ोसी देशों को साधने की कोशिश भारत ने और तेज कर दी है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि नेपाल पीएम के पी ओली की भारत यात्रा के कुछ ही हफ्तों बाद पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल की यात्रा पर जा रहे हैं। मोदी 11-12 मई को नेपाल जा रहे हैं। उसके ठीक पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज म्यांमार की यात्रा पर जा रही हैं। जबकि इस महीने मोदी की बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से भी मुलाकात होनी तय है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ‘पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल जा रहे हैं। वह काठमांडू जाएंगे। इसके अलावा उनके जनकपुर और मुक्तिनाथ जाने को लेकर भी तैयारी चल रही है लेकिन अभी अंतिम तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि भारतीय टीम अभी भी उसे अंतिम रूप देने के लिए नेपाल में है।’ सनद रहे कि अप्रैल की शुरुआत में नेपाल के पीएम ओली भारत की यात्रा पर आये थे जिसे दोनों देशों के रिश्तों में आये तनाव को दूर करने में काफी अहम माना जा रहा है।