नौ वर्षों में देश और दुनिया ने एक नये भारत का दर्शन किया है: योगी आदित्यनाथ

0

IBC24

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कहा कि विगत नौ वर्षों में देश और दुनिया ने एक नये भारत का दर्शन किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की हैं।

शनिवार शाम जारी यहां एक सरकारी बयान के अनुसार उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक को संबोधित करते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ”बदलते हुए भारत ने विश्व में अपने सामर्थ्य का परिचय दिया है। अमृत काल के प्रथम वर्ष में दुनिया के 20 बड़े देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता भारत को प्राप्त होना तथा नयी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन इसी श्रृंखला का हिस्सा है।”

उन्होंने कहा कि प्रदेश के चार जनपदों-वाराणसी, लखनऊ, आगरा तथा गौतमबुद्धनगर में जी-20 की 11 बैठकें आयोजित की गयीं। उन्होंने कहा कि इन बैठकों की मेजबानी से उत्तर प्रदेश को दुनिया के सामने ‘ब्रांड उत्तर प्रदेश’ प्रदर्शित करने का एक बड़ा और व्यापक अवसर मिला।

उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, इतिहास, रहन-सहन, खान-पान, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था, प्रौद्योगिकी, डिजिटल इंडिया, कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का उपयोग, पिछले छह वर्षों में प्रौद्योगिकी की जानकारी प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत की गई।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com