(AU)
नोटबंदी के बाद 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का टैक्स मिला: पीयूष गोयल | केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। हालांकि, सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यह वित्तवर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट नहीं होगा। इसके बावजूद चुनावी साल होने की वजह से विभिन्न वर्ग सौगातों की उम्मीद कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की अनुपस्थिति में वित्तमंत्रालय का प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल संसद में बजट पेश कर रहे हैं।