(AU)
निर्वाचन आयोग ने बहुजन समाज पार्टी को नोटबंदी के दौरान ज्यादा चंदे की रकम जमा करने पर नोटिस भेज दिया है। आयोग ने बसपा को 15 मार्च तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर नोटबंदी के बाद जमा हुई रकम पर चुनाव आयोग ने बीएसपी को नोटिस भेजा है। बताते चलें कि नोटबंदी के बाद दिल्ली के कई बैंकों में बीएसपी के पैसे जमा हुए थे।
इसके बाद से पार्टी सुप्रीमो मायावती विरोधियों के निशाने पर आई थीं। हालांकि, मायावती ने इसका बचाव करते हुए बयान दिया था कि पैसे पार्टी को चंदे में मिले हैं।