नैचुरल गैस की कीमतें 3.06 डॉलर पर पहुंचीं, बढ़ सकते हैं CNG और PNG के दाम

0

(DJ)

सरकार ने नेचुरल गैस की कीमत में 6 फीसद का इजाफा किया है जो कि दो साल का उच्चतम स्तर है। इस वजह से ही सीएनजी और रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। घरेलू क्षेत्रों से उत्पादित अधिकांश प्राकृतिक गैसों का मूल्य 1 अप्रैल से शुरू होकर अगले छह महीनों के लिए 3.06 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) का होगा। मौजूदा समय में इसकी कीमत 2.89 डॉलर का है। पेट्रोलियम मंत्रालय एवं प्लानिंग और विश्लेषण सेल की ओर से जारी जारी अधिसूचना में यह बात कही गई है।

अमेरिका, रूस और कनाडा जैसी गैस-अधिशेष देशों में औसत दर के आधार पर प्राकृतिक गैस की कीमतें हर छह महीने तय की जाती हैं। भारत उपभोग की जाने वाली गैस का आधा हिस्सा आयात करता है जिसकी लागत घरेलू दर से दोगुनी होती है। यह लगातार दूसरा बड़ा इजाफा है जो कि जो कि अप्रैल-सितंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर होगा, जब घरेलू उत्पादकों को इतनी ही राशि का भुगतान किया गया था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com