(TOI)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि निगम चुनाव में नेताओं की पत्नियों को टिकट नहीं मिलेगा। उन्होंने निगम चुनाव में सही प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने का आश्वासन दिया।
दिन में कांग्रेस की कई महिला नेत्रियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि वे कई वर्षों से कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं। लेकिन, जब टिकट देने की बारी आती है तो नेताओं की पत्नियों को टिकट दे दिया जाता है। इस पर राहुल गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे खुद इस तरह के मामलों को देंखेंगे और नेताओं की पत्नियों को टिकट नहीं मिलेगा।