नेतन्याहू ने किया ग्रेंड वेलकम, मोदी के नाम पर रखा गया फूल का नाम

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिवसीय ऐतिहासिक दौरे पर  इजरायल दौरे पर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू व अन्य नेताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। इजरायल पहुंचे पीएम मोदी से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एयरपोर्ट पर एक दूसरे के गले मिले।
तेल-अवीब एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिंदी में कहा कि स्वागत है मेरे दोस्त। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल 70 साल से इस घड़ी का इंतजार कर रहा था। नेतन्याहू ने पीएम मोदी से कहा कि आपने कहा था कि ‘स्काई इज लिमिट’ लेकिन हम कहते हैं कि स्काई भी कोई लिमिटनहीं है।

भारत-इजरायल के स्पेस कार्यक्रम की साझेदारी से आसमान की सीमाएं भी पीछे छूट गई हैं। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल और भारत के संबध अंतरिक्ष तक हैं और यह आसमान से भी ऊंचे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इजरायल के इस भव्य स्‍वागत के लिए ‘मैं अपने दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू का शुक्रिया करता हूं। मेरा दौरा दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का प्रतीक है। मोदी ने कहा भारत एक युवा लोकतंत्र है। भारत के युवा देश की ताकत है। उच्च और तकनीकि विकास के लिए भारत इजरायल को सबसे प्रमुख साझेदार मानता है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com