(AU)
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीबीआई छापों के बाद बिहार से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर क्या फैसला लेंगे। सूत्रों की माने तो कांग्रेस भी लालू प्रसाद यादव पर महागठबंधन को बचाने का दबाव बना रही है। ऐसे में तेजस्वी यादव पर इस्तीफा देने का दबाव भी बनाया जा सकता है।
इस खलबली के चलते बैठकों का दौर जारी है। राजद और जदयू में बैठकों का दौर जारी है। 10 जुलाई, सोमवार की सुबह लालू प्रसाद यादव ने अपने आवास में पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं 11 जुलाई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव एक तरफ जहां अपने बेटे तेजस्वी यादव के मामले पर बात करेंगे तो नीतीश कुमार महागठबंधन के भविष्य को लेकर बात करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर प्रवास के बाद रविवार को पटना पहुंचे हैं। उनके राजगीर प्रवास के दौरान पटना में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आवास पर सीबीआई का छापा पड़ा, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सोमवार को आरजेडी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पक्ष में यह बैठक होगी। दूसरी तरफ माना जा रहा है कि नीतीश कुमार 11 जुलाई को तय हुई अपनी बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।