(AU)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर अपनी सफाई पेश की है। पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास वैकल्पिक एजेंडा होना चाहिए। नीतीश ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें विपक्ष का चेहरा बनने की कोई इच्छा नहीं है, लेकिन कांग्रेस को एक एजेंडा सेट करना चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के मामले को इस कदर तूल दिया गया कि किसानों का मुद्दा पीछे छूट गया है। नीतीश ने स्पष्ट किया कि हमारा असल उद्देश्य वादों को लागू करना है और उन्हें प्रधानमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है न ही वो खुद को इसके लिए परफेक्ट मानते हैं।