नीतीश कुमार की कांग्रेस को खरी-खरी

0

(NDTV)

 बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी से कहा था कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी, पहल करें, एजेंडा तय करें.  सिर्फ एकता की बात करने से काम नहीं चलता है. राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ गठबंधन बनाने से कुछ नहीं होगा. वैकल्पिक एजेंडा तय होना चाहिए.उन्होंने यह भी कहा कि 2019 में मैं विपक्ष का पीएम पद का दावेदार नहीं हूं,लेकिन कांग्रेस को एक एजेंडा तय करना चाहिए. नीतीश ने साफ किया कि हमारा असल उद्देश्य वादों को लागू करना है. उन्हें प्रधानमंत्री पद को कोई लालसा नहीं है.

उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के किए कामों पर प्रतिक्रिया दें, वह हमारा धर्म है, लेकिन उससे ज्यादा वक्त वैकल्पिक एजेंडा बनाने पर देना होगा. जहां तक राष्ट्रपति चुनाव की बात है तो अलग-अलग पार्टी के अलग-अलग विचार होते हैं. हमारा विचार उनसे अलग था. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के मामले को इस कदर तूल दिया गया कि किसानों का मुद्दा पीछे छूट गया. इस मुद्दे को पीछे नहीं छूटना चाहिए था. जीएसटी की हिमायत पर उन्होंने कहा कि इस पर यूपीए के समय से काम हो रहा है. हम पहले से ही उसकी हिमायत करते रहे हैं. एक टैक्स से इस व्यवस्था को चलाना आसान होगा. इससे टैक्स चोरों पर लगाम लगेगी. हम इसके पक्ष में हैं.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com