(DJ)
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संयुक्त मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मोर्चा पदाधिकारियों को 2019 चुनाव के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नारे नहीं काम के साथ जनता के बीच जाएं। केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को दुनिया में नई पहचान दी है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, उन्हें धोखे में रखा है, जबकि केंद्र की योजनाओं से अब तक 22 करोड़ लोगों को लाभ मिल चुका है।
भूपतवाला स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों के लिए ठोस योजनाएं प्रारंभ की है और इसके लिए समयबद्ध कार्यक्रमों का क्रियान्वयन भी हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना से देश के सभी लोगों को पांच लाख रुपये तक के निश्शुल्क इलाज की सुविधा दी गई है। प्रदेश में योजना का नाम अटल उत्तराखंड आयुष्मान योजना रखा गया है। दिसंबर से योजना का लाभ सभी को मिलने लगेगा।
चुनाव में हम कांग्रेस के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर गए थे और सरकार में आने के बाद हमने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। आज जहां दो आइएएस और छह पीसीएस अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं, वहीं 55 से अधिक लोग जेल में हैं। परिसंपत्तियों के बंटवारे मामले में सरकार ने महज डेढ़ साल में जो कार्य किए हैं, वह पिछले 17 सालों में नहीं हो पाए।