(AU)
एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। इससे पहले बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर तमाम नेताओं ने अपनी सहमति जताई।
बैठक के बाद बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि कल सुबह 11 बजे वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे। शाह ने बताया कि बीजेपी और तमाम सहयोगी पार्टियों से विचार-विमर्श करने के बाद नायडू को प्रत्याशी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि वेंकैया आज सुबह मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।