(News18)
एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए रामनाथ कोविंद सहित पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. इनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के वरष्ठि नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी संसद भवन में पहुंच चुके हैं.
अब थोड़ी देर में रामनाथ कोविंद अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के मुख्यमंत्रियों के अलावा अन्य समर्थक दलों के प्रमुख मौजूद होंगे. राष्ट्रपति के चुनने वाले इलेक्टोलर कॉलेज में कुल 48.6 प्रतिशत का वोट रखने वाली एनडीए के अलावा अब रामनाथ कोविंद को एआईएडीएमके, बीजेडी, टीआरएस और जेडीयू जैसे क्षेत्रीय दलों का भी समर्थन हासिल हो गया है.