(DJ)
उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित दून मेट्रो रेल परियोजना नए साल में रफ्तार पकड़ लेगी। इस बात पर विचार किया जा रहा है कि जनवरी 2018 में परियोजना की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को कैबिनेट में रखा जाएगा। इसके अलावा मेट्रो परियोजना को लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम (एलआरटीएस) पर विकसित किया जा रहा है, जो प्रदेश के लिए बिल्कुल नई तकनीक है। लिहाजा उत्तराखंड मेट्रो रेल, शहरी अवस्थापना व भवन निर्माण निगम के अधिकारी इसके हर पहलू की जानकारी के लिए 24 व 25 नवंबर को दिल्ली में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे।
निगम के प्रबंध निदेशक जितेंद्र त्यागी के मुताबिक एलआटीएस वैसे तो मेट्रो की तरह ही है, लेकिन इसकी तकनीकी भिन्न है। यही वजह है कि परियोजना में सहयोग कर रहे डीएमआरसी अधिकारियों के साथ बैठक कर यह जानकारी जुटाई जाएगी कि कौन-कौन सी कंपनी इस तकनीक पर काम करने में सक्षम हैं।