द्रविड़ राजनीति के भीष्म पितामह करुणानिधि नहीं रहे

0

(Hindustan)

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि का मंगलवार शाम को निधन हो गया। करुणानिधि ने चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली। इससे पहले डीएमके कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन और उनके बड़े भाई अलागिरी ने तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी से मुलाकात की है। राजधानी चेन्नई में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। राजारथिनम स्टेडियम में सुरक्षा बल के 500 और तमिलनाडु स्पेशल फोर्स के 700 जवानों को तैनात किया गया है। करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर होगा।

तमिलनाडु में बुधवार को पूरे राज्य में छुट्टी घोषित की गई। तमिलनाडु में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की सेवा अस्थाई तौर पर रोक दी गई है। कावेरी अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक करुणानिधि का शाम 6.10 बजे निधन हो गया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com