दो हफ्ते बढ़ सकता है संसद का वर्तमान सत्र

0

(AU)

सरकार ने संसद के वर्तमान सत्र को दो हफ्ते बढ़ाने का फैसला किया है। भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने सांसदों को सत्र का समय बढ़ने की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सत्र के लिए सूचीबद्ध सभी 25 बिल पारित कराना चाहती है। हालांकि सत्र बढ़ाने को लेकर सरकार ने अब तक विपक्षी दलों से बातचीत नहीं की है।सूत्रों ने बताया कि शाह ने बैठक में सांसदों से कहा कि लंबित बिलों को पारित कराने के लिए अवधि बढ़ाई जाएगी। भावी कार्यक्रम तैयार करते समय सांसद इसका ध्यान रखें। एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री ने भी सत्र बढ़ाने की पुष्टि की। इस संबंध में सरकार की ओर से बुधवार या बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों से बातचीत की जाएगी। अहम बिलों के लिए सरकार 10 बैठकें बढ़ाने के मूड में है। अगर ऐसा हुआ तो वर्तमान सत्र 9 अगस्त तक चलेगा।

पीएम मोदी की उपस्थिति में हुई बैठक में जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल संकट पर लंबी प्रस्तुति दी। इसके बाद शाह ने कहा कि सांसदों को इस संकट को दूर करने की तैयारी करनी चाहिए। अपने-अपने इलाकों में जल संकट को दूर करने के उपाय तलाशने होंगे। बैठक में निवर्तमान संगठन महासचिव रामलाल को विदाई दी गई। जबकि नवनियुक्त संगठन महासचिव बीएल संतोष से सांसदों का परिचय कराया गया|

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com