दो माह में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी का ईमेल आया

0

(Hindustan)

दो महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री को जान से मारने वाला धमकीभरा ईमेल दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा गया। इससे पहले भी अगस्त महीने में एक मेल भेजकर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस समेत कई सुरक्षा एजेंसियां मेल भेजने वाले संदिग्ध की जांच में जुट गई हैं। हालांकि जांच का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारी इस मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं हैं।

वहीं सूत्रों की मानें तो यह मेल एक सप्ताह पूर्व आया था। दो लाइन में भेजे गए इस मेल में कहा गया है कि पाक खुफिया एजेंसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने के लिए दिल्ली में संदिग्धों को भेज दिया है। इस मेल के बाद पुलिस उस संदिग्ध शख्स की तलाश में जुट गई है। उसकी पहचान के लिए आइपी एड्रेस (जिस कंप्यूटर से मेल भेजा गया है) का पता लगाने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। अगस्त महीने में भेजे गए पहले मेल में प्रधानमंत्री पर 19 सितंबर तक हमला करने की बात कही गई थी। एक लाइन में भेजे गए संक्षिप्त मेल में कोई और जानकारी नहीं लिखी थी। अब दोबारा से धमकी भरा मेल आने से एक बार फिर से हड़कंप मच गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com