देहरादून सहित तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना

0

(AU)

मौसम विभाग ने मंगलवार को देहरादून सहित तीन जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।मलबा आने से बंद पड़े चारधाम यात्रा मार्ग, अतिवृष्टि से पंचायत घर क्षतिग्रस्त सोमवार को प्रदेशभर में सुबह की शुरुआत तेज धूप से हुई। हालांकि दोपहर होने तक आसमान में बादल छाने लगे। दोपहर बाद देहरादून सहित कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल अत्यधिक भारी बारिश का खतरा नहीं है,लेकिन मंगलवार को देहरादून, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसीलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सभी विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com