देश में कोरोना की रफ्तार तेज

0

(D.J)

कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में पिछले दिनों मामूली गिरावट के बाद बीते दो दिनों से नए मामलों के सामने आने की रफ्तार और तेज हो गई है। गुरुवार शाम को केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,387 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें15,388 रिकवरी और 32 मौतें दर्ज की गई। राज्य सरकार ने कहा कि केरल में ओमाक्रोन वैरिएंट के 62 और मामलों की पुष्टि हुई, जिससे मामले की संख्या 707 हो गई।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,306 नए मामले आए हैं। कुल 18,815 ठीक हुए और 43 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले 68,730 और संक्रमण दर 21.48 फीसद है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 46197 नए मामले दर्ज किए गए और 37 मौतें हुईं। इस बीच, ओमिक्रोन के 125 मामलों का पता चला है। राजस्थान में  गुरुवार को कोरोना के 14079 नए संक्रमित मिलने के साथ ही 13 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे 2,919 संक्रमित जयपुर जिले में मिले हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 78099 है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,615 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 3674 रिकवरी और 5 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 53,871 हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,992 मामले आए हैं। 1,177 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 7 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 31,044 है। गोवा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3390 नए मामले आए हैं 3728 रिकवरी और 9 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 22,460 हैं।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,754 नए मामले आए हैं। 22,143 रिकवरी और 29 मौतें दर्ज़ की गई। पॉजिटिविटी रेट 18.48 फीसद है। सक्रिय मामले 2,93,231 हैं। तमिलनाडु में आज 28,561 नए कोविड मामले और 39 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 1,79,205 हैं। असम में आज 7,929 नए कोविड मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं हैं। कुल पॉजिटिविटी रेट 12.92 फीसद एवं रिकवरी रेट 92.81 फीसद है।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 24,485 नए कोविड मामले सामने आए और 13 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है। बिहार में 19 जनवरी को 3475 नए कोविड मामले सामने आए। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,673 है। हिमाचल प्रदेश में आज 2,368 नए कोविड मामले सामने आए। 7 मौतें भी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 15,618 हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com