(AU)
देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए सोमवार को राज्यों की 31 विधानसभाओं और संसद में वोट डाले जाएंगे। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होने वाले मतदान में 4076 विधायक और संसद के दोनों सदनों के 776 निर्वाचित सांसद हिस्सा लेंगे। इस चुनाव में राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच सीधा मुकाबला है। हालांकि राजग उम्मीदवार के पक्ष में अधिक दलों के आ जाने से बस इतनी उत्सुकता बची है कि हार और जीत का अंतर कितना होगा।
मतदान से ठीक एक दिन पहले राजग उम्मीदवार कोविंद ने जहां गठबंधन के सांसदों को संबोधित किया वहीं विपक्ष की उम्मीदवार कुमार ने समर्थन देने वाले 17 दलों के सांसदों के साथ बैठक कर समर्थन मांगा। मतों की गिनती 20 जुलाई को होगी। दोनों उम्मीदवारों को मिले घोषित समर्थन के आधार पर बात करें तो राजग उम्मीदवार के पक्ष में इस समय करीब 64 फीसदी और विपक्ष की उम्मीदवार के पक्ष में 34 फीसदी मत हैं। ऐसे में राजग उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है।