देश के नाम राष्ट्रपति का संदेश, कहा- ध्यान भटकाने वाले मुद्दों में न उलझें

0

(DJ)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करते हुए एकजुटता और अहिंसा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह भारत देश हम सबका है न कि सिर्फ सरकार का और एकजुट होकर ही हम इसे आगे ले जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जरिए अहिंसा का संदेश भी दिया।

अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि बुधवार को हमारी आज़ादी के 71 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दौरान हम अपनी स्वाधीनता की वर्षगांठ मनाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद नेदेशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने कहा कि 15 अगस्त का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए पवित्र होता है। हमारा ‘तिरंगा’हमारे देश की अस्मिता का प्रतीक है। इस दिन हम देश की संप्रभुता का उत्सव मनाते हैं और अपने उन पूर्वजों के योगदान को कृतज्ञता से याद करते हैं, जिनके प्रयासों से हमने बहुत कुछ हासिल किया है

राष्ट्रपति ने संबोधन में कहा, ‘आज़ादी हमारे पूर्वजों और स्वाधीनता सेनानियों के वर्षों के त्याग और वीरता का परिणाम थी। स्वाधीनता संग्राम में संघर्ष करने वाले सभी वीर और वीरांगनाएं, असाधारण रूप से साहसी और दूर-द्रष्टा थे। इस संग्राम में देश के सभी क्षेत्रों, वर्गों और समुदायों के लोग शामिल थे |

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com