(D.J)
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने स्पष्ट किया है कि ऊर्जा के क्षेत्र में देश की महारत्न कंपनी बीएचईएल के निजीकरण का कोई सरकार प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते कहा कि इस तरह का प्रस्ताव न तो अब है और न ही पहले कभी था। आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में हार की आशंका से उपजी हताशा के तहत यह भ्रम फैला रहे हैं, झूठ की राजनीति कर रहे है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के इस झूठ के विपरीत केंद्र सरकार ऊर्जा और सामरिक उपयोग के क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में उसकी उपयोगिता और विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर उसकी उन्नति और तरक्की की योजना पर काम कर रही है। दावा किया कि बीएचईएल हो या अन्य संस्थान या फिर कोई भी सामरिक महत्व के क्षेत्र का अन्य कोई संस्थान, केंद्र सरकार की किसी का भी निजीकरण करने की न तो कोई योजना है और न ही कोई इरादा, उल्टे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार इनकी मजबूती की दिशा में काम कर रही है।
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे मंगलवार को हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत में कर रहे थे। उन्होंने अपने हरिद्वार प्रवास के दौरान बीएचईएल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए भाजपा प्रत्याशी व दो बार के विधायक आदेश चौहान के समर्थन तीन जनसभाओं को संबोधित किया और उन्हें जिताने की अपील की। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि देश के अंदर विपक्ष के हाथ केवल निराशा है, उसकी सोच विकास की जगह विनाश की राजनीति करने वाली रह गयी है, इसी निराशा और हताशा के कारण वह झूठ की राजनीति कर रहे हैं। आरोप लगाया कि एक ओर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल हर कहीं बिजली-पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा मुफ्त देने का राग अलाप रहे है न, तो दूसरी ओर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भेल जैसे संयंत्रों को निजीकरण किए जाने का झूठ बोलकर वोट बटोरने की साजिश रच रहे हैं।