(News 18)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देशभर में इलेक्ट्रिसिटी वितरण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. केंद्र सरकार में पेट्रोलियम एवं प्रकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने बयान में कहा कि जल्द ही इलेक्ट्रिसिटी एक्ट (Electricity Act) में संशोधन किया जाएगा. सरकार एक ऐसे प्लान पर काम कर रही है, जिससे सभी राज्यों में बिजली की दरें एक समान होंगी.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 को संशोधित किया जाएगा. केंद्र सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि देशभर में बिजली के लिए एक ही टैरिफ लागू किया जाए. अगर केंद्र सरकार ऐसी कोई व्यवस्था लाती है तो सभी राज्यों की बिजली की दरें एक समान ही होंगी.