दिवाली बाद होगी राहुल गांधी की ताजपोशी

0

(AU)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के जल्द पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने पहली बार इस बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल को बहुत जल्द पार्टी की कमान सौंप दी जाएगी। हालांकि राहुल गांधी ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल दिवाली के बाद पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। गौरतलब है कि लंबे समय से पार्टी के नेता राहुल को कमान सौंपने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव चल रहा है और ज्यादातर राज्यों की पार्टी इकाई ने राहुल गांधी से यह जिम्मेदारी संभालने के प्रस्ताव पारित कर दिए हैं।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com