(AU)
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक बार फिर कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप के जरिये घरों में पहुंचनी वाली रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतें बढ़ा दी हैं। रविवार मध्य रात्रि से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और रेवाड़ी में बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गई हैं।
दिल्ली में सीएनजी के दाम में 90 पैसे प्रति किलो की वृद्धि की गई है। अब यहां 40.61 रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी मिलेगी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 1 रुपये प्रति किलो बढ़ा दी गई हैं। अब यहां सीएनजी 47.05 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी। वहीं हरियाणा के रेवाड़ी में दी जा रही सीएनजी की कीमत भी 95 पैसे बढ़ाकर 51.62 रुपये प्रति किलो कर दी गई है।
वही दिल्ली में पीएनजी की कीमत 1.15 रपये बढ़ाकर 27.14 रुपये प्रति घन मीटर (एससीएम) कर दी गई हैं। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की दरें प्रति घन मीटर 1.20 रुपये बढ़ा दी गई हैं। अब इसकी कीमत यहां के लोगों से 28.84 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। जबकि रेवाड़ी में घरेलू पीएनजी की कीमत 28.78 रुपये प्रति एससीएम होगी। यहां 1.15 रुपये कीमत बढ़ाई गई है।