दिल्ली MCD :CM समेत दिग्गज नेताओं ने भी की वोटिंग

0

(DJ)

कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली की तीनों नगर निगम की 270 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो चुका है। मतदान शाम 5:30 बजे तक चलेगा। इस बार एमसीडी चुनाव में कुल 2537 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं, जिनमें से सबसे ज़्यादा 1004 उम्मीदवार उत्तरी एमसीडी में हैं। इसके बाद दक्षिणी एमसीडी में 985 और पूर्वी एमसीडी में 548 उम्मीदवार मैदान में हैं।

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने भी ग्रेटर कैलाश में मतदान किया। बताया जा रहा है कि उप राज्यपाल ने बाकायदा लाइन में लगकर मतदान किया। दिल्‍ली का मतदाता उत्‍साहित है। यही वजह है कि उत्तरी, दक्षिणी व पूर्वी नगर निगम में चुनाव के मद्देनजर बूथों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। वहीं, मतदान के लिए पर्ची बनवाने के लिए भी लोग उमड़े हैं। हाल ही कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण करने वाले ईस्ट आजाद नगर स्थित बूथ पर पहुंचे तो वहां मशीन खराब मिली।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com