(AU)
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। दिल्ली में शाम चार बजे ही अंधेरा छा गया। बारिश के साथ हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोगों को उमस भरी गर्मी से लगातार कई दिनों से राहत मिल रही है। राजधानी में बुधवार देर रात शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी दिनभर रुक-रुककर जारी रही। इससे मौसम खुशनुमा बना रहा। हवाओं ने ठंड का अहसास कराया। सुहावने मौसम का लोगों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। पर्यटन स्थलों पर लोग मस्ती करते नजर आए। वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर जलभराव हुआ और इसके कारण लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना भी करना पड़ा।
दिल्ली के मुनिरका में बारिश के पानी से जलभराव देखने को मिला। जिसकी वजह से लोगों को भारी ट्रैफिक से काफी परेशानी हुई। कई वाहनों के इंजन में पानी जाने से वो बंद पड़ गए जिसकी वजह से जाम ने विकराल रूप ले लिया। ऐसा ही कुछ नजारा नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर देखने को मिला। यहां भी कई जगहों पर जलभराव के कारण लंबा जाम लगा। ऑफिस की छुट्टी के कारण सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक रहा, जिसके कारण भी गाड़ियां रेंगने को मजबूर दिखीं।