(DJ)
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश का असर अब मेट्रो सेवा पर भी दिखने लगा है। बारिश के दौरान तमाम इमारतें गिरने के बाद सोमवार को दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर स्थित भूमिगत भीकाजी कामा मेट्रो स्टेशन के पास जमीन धंस गई। मेट्रो स्टेशन पर अचानक जमीन धंसने से मेट्रो प्रबंधन और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। भीकाजी कामा मेट्रो स्टेशन भूमिगत है। इसके पहले भूमिगत तल पर टोकन काउंटर आदि है। दूसरे भूमिगत तल में मेट्रो ट्रेन का संचालन होता है। फिलहाल ये स्टेशन यात्रियों के लिए नहीं खोला गया है। अभी यहां मेट्रो का ट्रायल रन चल रहा है। अगले माह से डीएमआरसी इस मेट्रो स्टेशन पर संचालन शुरू करने की तैयारी में है।
मेट्रो की पिंक लाइन के एक हिस्से में मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है। ये हिस्सा डीयू के साउथ कैंपस से एयरपोर्ट तक का है। इसका दूसरा हिस्सा साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच का है। भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन इस दूसरे हिस्से के रूट पर पड़ता है। दो दिन पहले ही डीएमआरसी ने इस रूट पर मेट्रो का ट्रायल शुरू किया है। मेट्रो की योजना अगस्त माह के अंत या सितंबर तक इस रूट पर मेट्रो का संचालन शुरू करने की है।