दिल्ली में 70 के पार पहुंचा पेट्रोल

0

(DJ)

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी है। दिल्ली में अब पेट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। 9 जनवरी 2018 के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.53 रुपए प्रति लीटर रही। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर पेट्रोल की कीमतों में इतना इजाफा क्यों हो रहा है। गौरतलब है कि 16 जून 2017 से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना संशोधन किया जा रहा है।

31 दिसंबर 2017 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 69.97 रुपए प्रति लीटर थीं। नए साल यानी 1 जनवरी 2018 में भी पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपए प्रति लीटर रही। यह आंकड़ा 4 जनवरी तक स्थिर रहा। 6 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल 70 के पार चला गया। आज 9 (जनवरी) दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.53 रुपए के स्तर तक पहुंच गई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com