(Jansatta)
दिल्ली सरकार के नापतौल विभाग ने पहले दिन (मंगलवार को) 20 अलग-अलग पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण में उपभोक्ता मामलों के मंत्री इमरान हुसैन भी शामिल रहे। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर गड़बड़ी पकड़ आने के बाद दिल्ली सरकार ने भी दो दिन पहले पंपों पर उपभोक्ता विरोधी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सख्त निगरानी करने के आदेश जारी किया था। बुधवार को मंत्री इमरान हुसैन ने ट्विट कर कहा, ‘दिल्ली के शास्त्री पार्क के हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर नापतौल विभाग के साथ चेकिंग के लिए आया हूं।’ उधर नापतौल विभाग की टीम ने 20 अलग-अलग जगहों पर औचक निरीक्षण किया। उपभोक्ता मामलों के मंत्री हुसैन ने विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह जांच टीमों की कार्रवाई का हर दिन जायजा लें।
सोमवार को इमरान हुसैन ने विभागीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक लेकर पेट्रोल पंपों पर मापक यंत्र और मशीनों में गड़बड़ी की आशंका की जांच के लिए सघन अभियान चलाने और उपभोक्ताओं की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। खासकर कम पेट्रोल डीजल नापने, मिलावट करने और मशीन में गड़बड़ी संबंधी शिकायतों पर तत्काल जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश है। हुसैन ने मुताबिक गड़बड़ी करते पकड़े जाने पर पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पेट्रोल पंप सील करने सहित सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं।