(AU)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ये ऐलान किया है कि दिल्ली में अब दोबारा ऑड-ईवन नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि हमें ऑड-ईवन जैसे योजनाओं के बजाय अब अपना ध्यान पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरी पर लगाना होगा।दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान की जा रही ई-सेवाओं का उद्घाटन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जैसे पिछले साल हमने ऑड-ईवन लाकर वायु प्रदूषण कम करने की कोशिश की थी लेकिन ये एक अस्थायी इंतजाम था। इसे स्थायी नहीं बनाया जा सकता।केजरीवाल ने आगे कहा कि उनके पास ऐसे सुझाव भी आए हैं कि पीक आवर्स में भीड़-भाड़ वाले इलाके में गाड़ियों से ज्यादा कर वसूला जाए। लेकिन यह सब तभी संभव है जब सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।