(A.U)
वायु गुणवत्ता सूचकांक 235 के साथ दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी से ‘खराब’ हो गई है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिनों तक वायु गुणवत्ता(एक्यूआई) में सुधार बना रहेगा।
दिल्ली में बुधवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया। सफर के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक 235 के साथ दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी से ‘खराब’ हो गई है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिनों तक वायु गुणवत्ता(एक्यूआई) में सुधार बना रहेगा। इसके बाद हवा बिगड़कर खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर में पहुंच सकती है।
हवा की रफ्तार, मिक्सिंग हाइट व वेंटिलेशन इंडेक्स में सुधार होने की वजह से हवा की गुणवत्ता सुधरी है। इस कड़ी में 11 दिसंबर तक हवा में सुधार जारी रहेगा। इसके बाद हवा की सेहत थोड़ी बहुत बिगड़ सकती है। वहीं, आने वाले दिनों में पारा गिरने से प्रदूषक पूरी तरह से नहीं फैलेंगे। इसका असर भी दिल्ली की गुणवत्ता पर पड़ेगा।