दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में स्थित रानी लक्ष्मी स्कूल के पास एक कंटेनर डेपो से आज सुबह गैस रिसाव होने से लगभग १०० बच्चों को हॉस्पिटल भर्ती कराया गया | सुबह ७.३० बजे बच्चों ने आँखों में जलन व सांस में तकलीफ की शिकायत की , इसके बाद फोरन स्कूल खाली करा लिया गया व बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया | दिल्ली के डिप्टी सी एम् मनीष सीसोदिआ मौके पे बहुच कर स्थिति का जायजा ले रहें हैं| गैस लीक की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई|बताया जा रहा है कि पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं. इलाके में राहत बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है|
दिल्ली के तुगलकाबाद में गैस रिसाव
0
Share.