(A.U)
दिल्ली का पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है। सोमवार को लोकनायक अस्पताल से मरीज को छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है लेकिन उसे एक सप्ताह आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। मरीज की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के चलते उसे अधिक लोगों से संपर्क में नहीं आने के लिए कहा गया है।
जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर को तंजानिया से दिल्ली लौटे रांची निवासी 37 वर्षीय मरीज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संक्रमित मिला था जिसके बाद उसे लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां करीब चार दिन बाद जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आई जिसमें वह ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था। हालांकि लक्षण हल्के होने के चलते मरीज की रिकवरी भी हो रही थी।
डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने के बाद मरीज को बुखार और सिरदर्द जैसे लक्षण भी थे लेकिन दो से तीन दिन बाद स्थिति नियंत्रण में आई। शनिवार को मरीज की फिर से जांच की गई और आरटी पीसीआर की जांच रिपोर्ट रविवार को मिली जिसके बाद सोमवार सुबह मरीज को स्वस्थ घोषित करते हुए छुट्टी दे दी गई है। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल मरीज को एक सप्ताह के लिए दिल्ली में ही रहने की सलाह दी है। ताकि किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में उसे तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने जानकारी दी है कि ओमिक्रॉन संक्रमित पहले मरीज को छुट्टी दे दी गई है। जबकि दूसरा मरीज अभी भी चिकित्सीय निगरानी में है और इसमें संक्रमण के लक्षण नहीं है। उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक लक्षण नहीं मिलते हैं तो मरीज को स्वस्थ घोषित कर दिया जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि इन दो मरीजों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट गंभीर नहीं है।