(AU)
मौसम सहित पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर रविवार को भी खतरनाक स्तर पर बरकरार रहा । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 423 रिकॉर्ड किया गया। जबकि पीएम (2.5) 299 और पीएम (10) 477 रिकॉर्ड किया गया।
सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के 28 क्षेत्रों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर रहा। जबकि सात जगहों पर वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब रहा। दोपहर बाद चार बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 405 था । जबकि गाजियाबाद 440, फरीदाबाद 461, गुरुग्राम 349 जबकि ग्रेटर नोएडा में यह आंकड़ा 436 था। दिल्ली में भारी और मध्यम दर्जे के माल वाहक वाहनों को प्रतिबंधित करने के बाद शनिवार को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब की श्रेणी में पहुंचा था। लेकिन राजधानी की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर है। एनसीआर के कई शहरों का सूचकांक दिल्ली से अधिक है। दिनोंदिन खराब होती हवा की गुणवत्ता से न केवल प्रदूषण का ग्राफ बढ़ रहा है, बल्कि सेहत को होने वाले नुकसान का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है।