दिल्ली-एनसीआर को जहरीली हवा से राहत नहीं

0

(AU)

दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग का कहर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा के कारण अगले 48 घंटे तक का आपातकाल (एयर इमरजेंसी) घोषित कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर अभी भी सामान्य सीमा से कई गुना ज्यादा है जिससे प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि 10 मीटर तक भी दिखाई नहीं दे रहा है। विजिबिलिटी ने गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। लगातार हादसे हो रहे हैं। बुधवार को धुंध की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर करीब 50 गाड़िया आपस में टकरा गई थीं।

दिल्ली के कई इलाकों में पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल अब भी 500 के पार है। धुंध के दौरान शुक्रवार को दिल्ली के मंदिर मार्ग पर पीएम 10 का लेवल 515, पंजाबी बाग में 802, आनंद विहार 571 और द्वारका में 420 दर्ज की गई। वहीं गुरुग्राम के विकास सदन में पीएम लेवल 391, फरीदाबाद के सेक्टर 16ए  में 384 दर्ज की गई। ये वायु गुणवत्ता सूचकांक की खतरनाक श्रेणी हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com