(AU)
जनता दल (यू) ने मंगलवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को लेकर अपनी राय साफ कर दी है। जदयू ने तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखने के लिए राजद को चार दिन का समय दिया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिना किसी का नाम कहा कि हम गठबंधन धर्म का पालन करना जानते हैं लेकिन जिनको आरोपी बनाया गया है, उम्मीद करते हैं कि वे तथ्यों के साथ जनता के समक्ष अपनी बेगुनाही साबित करेंगे।
जेडीयू के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति फिर तेज हो गई है। लालू यादव पूरे दिन रांची में रहे, देर शाम पटना पहुंचे। लालू के पटना पहुंचते ही आरेजेडी कार्यकर्ताओं और विधायकों का लालू के आवास पर जमावड़ा लग गया। वहीं आरजेडी ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे।
सूत्रों के मुताबिक, पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देर शाम नीतीश कुमार से फोन पर बात की। हालांकि, बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने अपना स्टैंड राहुल को बता दिया है। बातचीत में राहुल भी नीतीश के बातों से सहमत नजर आए।