(Hindustan)
पहचान के सरकारी दस्तावेजों को पाने की प्रक्रिया आसान बना रही सरकार का ध्यान अब पैन कार्ड पर है। बजट प्रस्तावों में कहा गया है कि इलेक्ट्रानिक पैन कार्ड यानी ई-पैन कार्ड दस मिनट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए आयकर विभाग एक रियल टाइम पैन प्रोसेसिंग सेंटर बना रहा है। इसमें कोई भी उपभोक्ता आधार आधारित ऑनलाइन केवाईसी के जरिये ई-पैन कार्ड का आवेदन कर सकेगा। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार पैन-टैन प्रोसेसिंग सेंटर तैयार कर रही है, जहां तुरंत या अधिकतम दस मिनट में ई-पैन मिल जाएगा।